विकसित भारत–जी राम जी योजना पर कैबिनेट मंत्री का विपक्ष पर हमला, सुनिये क्या बोले गोपाल नंदी

मिर्जापुर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ‘विकसित भारत–जी राम जी’ योजना को किसान, मजदूर और गांव के हित में बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष राम नाम से बौखलाता है, जबकि असली किसान इस योजना का समर्थन कर रहे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 January 2026, 4:59 PM IST

Mirzapur: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी मिर्जापुर पहुंचे। नगर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का जोरदार बचाव किया और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत–जी राम जी’ योजना किसान, मजदूर और गांव के समग्र विकास के लिए बनाई गई है। यह योजना भ्रष्टाचार के समूल नाश के उद्देश्य से लागू की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के जो वास्तविक किसान खेती-किसानी से जुड़े हैं, वे इस योजना का स्वागत कर रहे हैं।

नंदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राम का नाम लेते ही विपक्ष के पेट में दर्द और बौखलाहट शुरू हो जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर इस विधेयक का नाम ‘अस्सलाम वालेकुम’ होता, तो शायद विपक्ष इसका विरोध नहीं करता।

Mirzapur News: मिर्जापुर में नंद गोपाल नंदी का विपक्ष पर हमला, जानें क्या बोले कैबिनेट मंत्री

महंगाई को देखते हुए पारिश्रमिक बढ़ाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो गांव का प्रधान वास्तव में विकास की सोच रखता है, वह इस तरह की भाषा नहीं बोलता। आधा-आधा बांटने की सोच रखने वाले लोग ही ऐसी बातें करते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Mirzapur

Published : 
  • 13 January 2026, 4:59 PM IST