Site icon Hindi Dynamite News

Video: खाद संकट पर किसानों की बेचैनी, प्रशासन ने किया स्थिति स्पष्ट

मैनपुरी में खाद की कथित कमी से किसान परेशान हैं, सांसद डिंपल यादव ने मंत्री को पत्र लिखा। डीएम अंजनी सिंह ने स्पष्ट किया कि यूरिया भरपूर मात्रा में है, किसी भी प्रकार की जबरदस्ती बिक्री पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: खाद संकट पर किसानों की बेचैनी, प्रशासन ने किया स्थिति स्पष्ट

Mainpuri: खाद की किल्लत को लेकर किसानों में गहरी चिंता देखने को मिल रही है। किसान समितियों और दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। स्थिति को देखते हुए मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है।

हालांकि, इस मुद्दे पर जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार डेढ़ गुना अधिक यूरिया वितरित किया जा चुका है। प्रशासन और कृषि विभाग की टीमें लगातार खाद वितरण केंद्रों और दुकानों पर निगरानी कर रही हैं।

खाद की किल्लत या अफवाह? डीएम बोले- मैनपुरी में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

डीएम ने किसानों से अपील की कि वे अनावश्यक खाद संग्रह न करें। उनके अनुसार, खेतों में उतनी ही खाद का प्रयोग करें जितनी आवश्यकता हो। किसान हेल्थ कार्ड के अनुसार ही उर्वरकों का उपयोग करें। साथ ही, डीएम ने डीलरों को चेताया कि खाद के साथ जबरन कोई अन्य वस्तु जैसे कीटनाशक आदि न बेची जाए। यदि ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि ऐसी किसी भी शिकायत को तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं।

Exit mobile version