Video: मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे का आखों देखा हाल सुनिये मंदिर के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महराज से

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महराज ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में हादसे की भयावहता का जिक्र करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ और संकीर्ण रास्तों के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन इस घटना की गहन जांच करेगा और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 July 2025, 1:27 PM IST

Uttarakhand: धर्मनगरी हरिद्वार से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार को मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और असुविधाजनक हालात के चलते हुआ। भगदड़ के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया और वहां चीख-पुकार मची।

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महराज ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में हादसे की भयावहता का जिक्र करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ और संकीर्ण रास्तों के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन इस घटना की गहन जांच करेगा और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

रविन्द्र पुरी ने कहा, “यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस दुखद घटना से सभी प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान करें।”

हरिद्वार प्रशासन और पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है ताकि दोषियों को उचित सजा दिलाई जा सके और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिर परिसर में अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 27 July 2025, 1:27 PM IST