Video: काशीपुर में मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल, दूसरा तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार

काशीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा पकड़ा गया। पकड़े गए बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर फायरिंग की बात कबूली। दोनों का आपराधिक इतिहास है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 August 2025, 4:46 PM IST

Kashipur: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए काशीपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका दूसरा साथी तमंचा और कारतूस सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री के पास दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान काव्य शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा निवासी सुभाष नगर, काशीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि 21 अगस्त को उन्होंने ढकिया के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी।

काशीपुर स्कूल गोलीकांड पर गरजे हरीश दूबे, बोले- शिक्षा की जगह क्राइम सिखा रहे हैं स्कूल!

 

Location : 
  • Kashipur

Published : 
  • 26 August 2025, 4:46 PM IST