New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालदीव दौरे का आज दूसरा दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। वे मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ, संसद अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात की।
पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में डिजिटल परिवर्तन, मत्स्य पालन, वॉटर कृषि, फार्माकॉपिया, UPI और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समेत कुल आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों नेताओं ने माले में नए रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मालदीव को एक पौधा भी भेंट किया। भारत और मालदीव के बीच यह दौरा न केवल ऐतिहासिक संबंधों को नई मजबूती देता है, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी को भी नया आयाम प्रदान करता है।