DN Exclusive | Unnao Rape Victim | Video | सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर रेप पीड़िता

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ठीक एक दिन पहले उन्नाव रेप पीड़िता दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंची और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत का विरोध किया इस दौरान उन्होने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत कर केस से जुड़े कई खुलासे किए देखिये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 December 2025, 8:03 PM IST

New Delhi: उन्नाव रेप पीड़िता सुप्रीम कोर्ट के फैसले ठीक एक दिन पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंची और दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत का विरोध किया इस दौरान उन्होने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत कर केस से जुड़े कई खुलासे किए देखिये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

उन्नाव रेप पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा उनके लिए एक करोड़ की सुपारी दी गई और लगातार उनको धमकी दी जा रही हैं। पीड़िता ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के फैसले को निराशाजनक बताया और कहा अगर कोर्ट इस तरह के फैसले देगा तो बेटियों को न्यायपालिका से भरोसा उठ जाएगा। पीड़िता ने सवाल उठाया क्या सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं। कल जमानत के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, पीड़िता ने कहा अदालत सेंगर को फिर से सलाखों के पीछे भेजेगी ताकि मेरे साथ न्याय हो सके।

रेप पीड़िता के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान उनकी मां भी मौजूद थी, लेकिन प्रदर्शन करते करते उनकी तबीयत भी बिगड़ गई जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 8:03 PM IST