Site icon Hindi Dynamite News

Video: सोनभद्रा के स्कूल में दलित छात्र को टीसी और रिजल्ट नहीं देने पर विवाद, जातिगत भेदभाव का आरोप

सोनभद्र के एक इंटर कॉलेज में दलित छात्र हिमांशु को टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य ने गेट से बाहर कर दिया। स्कूल पर जातिगत भेदभाव, फर्जी छात्रों की एंट्री और शिक्षा में भारी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: सोनभद्रा के स्कूल में दलित छात्र को टीसी और रिजल्ट नहीं देने पर विवाद, जातिगत भेदभाव का आरोप

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्रा जिले के खरहरा गांव के एक इंटर कॉलेज में दलित छात्र हिमांशु कुमार को टीसी और रिजल्ट मांगने पर स्कूल गेट से बाहर निकाल दिया गया।

छात्र ने कक्षा 8 पास कर लिया है और आर्थिक तंगी के कारण घर के पास के स्कूल में दाखिला लेना चाहता है, लेकिन स्कूल प्रशासन ने जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे बाहर कर दिया। हिमांशु कई बार स्कूल गया लेकिन टीसी नहीं मिली। स्कूल पर फर्जी छात्रों के नाम पर सरकारी फंडिंग लेने और दोहरी फीस वसूलने का भी आरोप है। साथ ही, स्कूल में शिक्षकों की कमी और शिक्षा स्तर गिरने की शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय लोग और छात्र प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि हिमांशु को पढ़ाई जारी रखने का अवसर मिले और स्कूल प्रबंधन की मनमानी रोकी जा सके।

Exit mobile version