Video: बुलंदशहर में 82 जोड़ों की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री योजना के तहत हुए शादी के फेरे

बुलंदशहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 82 जोड़ों की शादी हुई, लेकिन क्या यह योजना सच में गरीबों के लिए मददगार साबित हो रही है? योजना के तहत कन्याओं को पैसे और दहेज सामग्री मिल रही है, पर क्या इससे समाज में बदलाव आएगा?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 December 2025, 4:23 PM IST

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 82 जोड़ों की शादी का आयोजन स्नेहा गार्डन मैरिज होम में हुआ। सुबह 11 बजे से परंपरागत रिवाजों के तहत शादी की रस्में शुरू हुईं, जिसमें युगल सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवनसाथी बने।

इस योजना के तहत, प्रत्येक कन्या के खाते में 60,000 रुपये की राशि जमा की गई, जबकि दहेज में 25,000 रुपये की सामग्री दी गई, जिसमें साड़ी, पायल, कुकर, ट्रॉली बैग, पंखा, डिनर सेट आदि शामिल थे। आयोजन के लिए 15,000 रुपये का विभागीय खर्च हुआ।

बुलंदशहर के पहासू में वन माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, बिना परमिशन काटे 15 आम के पेड़; ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

समारोह में जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर दहेज सामग्री और अन्य प्रबंधों की समीक्षा की। हालांकि विभाग द्वारा प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में कुछ समय लग सकता है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 7 December 2025, 4:23 PM IST