Video: दिल्ली धमाके के बाद बुलंदशहर में पुलिस अलर्ट! नगर कोतवाली का सख्त निरीक्षण

दिल्ली धमाके के बाद बुलंदशहर पुलिस हाई अलर्ट पर है। मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नगर कोतवाली का निरीक्षण करते हुए असलहों की जांच की और पुराने मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसिंग को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 November 2025, 4:06 PM IST

Bulandshahr: दिल्ली धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी कड़ी में मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बुलंदशहर नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया और पुलिस रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कोतवाली में रखे असलहों की चेकिंग की और पुराने मुकदमों से संबंधित फाइलों की समीक्षा की। उन्होंने विवेचनाधीन मामलों का जल्द निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। डीआईजी नैथानी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली धमाके के बाद यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर पुलिसिंग से जनता का भरोसा मजबूत होता है, इसलिए हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाए।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 13 November 2025, 4:06 PM IST