अलीगढ़ मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े खतरनाक बदमाश, लूट की कहानी पर से उठ पर्दा; देखें Video

अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए। उनके पास से 74 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाश खैर और पिसावा में हाल ही में हुई 23 और 26 नवंबर की घटनाओं में शामिल थे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 2:37 PM IST

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना खैर क्षेत्र में पुलिस और कार सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण कोई निर्दोष घायल नहीं हुआ। पुलिस टीम ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया और उनके पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें नियंत्रित कर लिया।

पुलिस ने बदमाशों से 74 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए। अधिकारियों के अनुसार, यह रकम और जेवरात हाल ही में हुई लूट और चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किए गए थे। पकड़े गए बदमाशों ने 23 और 26 नवंबर को खैर और पिसावा थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

मुठभेड़ का पर्दाफाश: अलीगढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा, लूट-चोरी का खुलासा

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया है और जांच जारी है। यह कार्रवाई रात के समय हुई, और पुलिस का कहना है कि यह बड़ी सफलता है क्योंकि उन्होंने बिना किसी अन्य को नुकसान पहुंचाए बदमाशों को पकड़ लिया।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 10 December 2025, 2:37 PM IST