Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: रानीपुर विधायक की बड़ी पहल, 2.32 करोड़ की सड़क सौगात

हरिद्वार जिले की BHEL रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। राज्य सरकार ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए कुल 2.32 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Uttarakhand News: रानीपुर विधायक की बड़ी पहल, 2.32 करोड़ की सड़क सौगात

Haridwar: हरिद्वार जिले की BHEL रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। राज्य सरकार ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए कुल 2.32 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। शासनादेश जारी करते हुए ₹30,000 की टोकन राशि भी निर्गत कर दी गई है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्यों की शुरुआत होने की उम्मीद है।

स्वीकृत परियोजनाओं में नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड 13, केशव नगर की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाकर सड़क निर्माण, रोशनाबाद की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य तथा ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक सड़कों का निर्माण शामिल है। इन योजनाओं के तहत कुल लगभग 2.5 किलोमीटर लंबाई में सड़कें बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है, जिसे कार्यदायित्व संस्था के रूप में नामित किया गया है।

विधायक आदेश चौहान ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच और संवेदनशील नेतृत्व के कारण रानीपुर विधानसभा में विकास कार्यों की गति तेज हुई है। उन्होंने बताया कि भाजपा शासन में रानीपुर लगातार विकास की नई कहानी लिख रहा है, जहां बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि रानीपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास हो, ताकि यहां के लोग आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें। सड़कों के सुधरने से न केवल यातायात में सुगमता आएगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति भी सुनिश्चित होगी।”

स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में आंतरिक गलियों की हालत खराब थी, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती थी। अब इन सड़कों के निर्माण से न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार आएगा।

इन परियोजनाओं की स्वीकृति से रानीपुर विधानसभा के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में यह क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

Exit mobile version