Chamoli: चमोली जिले में हेलंग के समीप निर्माणाधीन टिहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट साइट (THDC) के पास पहाड़ एक बार फिर से ढहकर धड़ाम से नीचे गिर गया। इस हादसे में कंपनी के 8 मजदूर घायल हो गए।
मामला जोशीमठ के पास हेलंग के टीएचडीसी के बैराज साइड का है। यहां पहाड़ी टूटने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर साइट पर कार्य कर रहे थे। प्रारंभिक तौर पर 12 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। इस दौरान डैम साइड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
शनिवार दोपहर टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग में भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। इनमें से चार गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
चनोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार साइट पर हादसे के वक्त करीब 300 मजदूर थे। जहां पर लैंडस्लाइड हुआ वहां पर 70 के करीब मजदूर कार्य कर रहे थे। भूस्खलन का आभास होते ही अन्य कर्मचारियों ने कार्य कर रहे लोगों को सर्तक किया। इस दौरान लोगों ने भाग कर जान बचाई। बताया गया कि घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं, राहत बचाव कार्य चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। बारिश ने मिट्टी और चट्टानों को कमजोर कर दिया है, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण हेलंग में ये हादसा हुआ है।