Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस में कहीं सम्मान तो कहीं उठे विरोध के स्वर

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में राज्य आंदोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं विधायक रुद्रप्रयाग ने राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस में कहीं सम्मान तो कहीं उठे  विरोध के स्वर

Rudraprayag: उत्तराखण्ड में एक नम्वर से 9 नवम्बर तक राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राज्य के बने हुए 25 वर्ष होने पर रजत जयंती सम्मारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद में भी राज्य  आन्दोलनकारियों का सम्मान समारोह किया गया। राज्य आन्दोलन में तीन लोगों की शहादत रूद्रप्रयाग जनपद से हुई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को सम्मानित किया।

लेकिन इस अवसर पर कुछ राज्य आन्दोलनकारीयों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार का विरोध जिलाधिकारी से दर्ज कराया।

कुछ आन्दोलनकारियों ने जताया दुख

उनका कहना था कि ये उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान नहीं ये अपमान है। प्रदेश में राज्य आन्दोलनकारियों से दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। एक शॉल भेंट कर हमें अपमानित किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में राज्य आन्दोलनकारियें के नाम पर हजारों करोड़ लुटाये जा रहे है। और राज्य आन्दोलनकारीयें को एक मात्र शॉल ओढकर सम्मानित कर अपम्मानित किया जा रहा है।

राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जिन शहीदों ने प्राणों की आहुति देकर राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का विकास नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की आत्मा पहाड़ों में बसती है, लेकिन पहाड़ आज भीषण पलायन, वन्यजीवों के आतंक और आधारभूत सुविधाओं की कमी से त्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भी लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और संचार सुविधाओं के लिए गांव छोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने अनियोजित विकास को पहाड़ों में बढ़ती आपदाओं का मूल कारण बताया।

मंच पर पहुंचकर जिलाधिकारी से इस अपमान के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करायी। और कहा कि उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों से भेदभाव दर्ज किया जा रहा हैं जिन लोगों ने अपनी शहादत दी आज राज्य सरकार उनको भूल गयी है। और उनका अप्पमान किया जा रहा है।

डीएम ने आंदोलनकारियों को किया याद

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने राज्य आंदोलनकारियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा  कि हम सब आज उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह अवसर उन सभी आंदोलनकारियों को नमन करने का है जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से यह राज्य अस्तित्व में आया।

आज उत्तराखंड अपने विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन या आधारभूत संरचना का क्षेत्र हो, हर दिशा में प्रदेश प्रगति कर रहा है।

वंदे मातरम के 150 वर्ष: रुद्रप्रयाग पुलिस ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम, देखें Video

इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी एवं जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की लोकसंस्कृति एवं राज्य आंदोलन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्होंने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

Exit mobile version