Udham Singh Nagar: ऊधम सिंह नगर के जशपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। मंगलवार को जसपुर में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। किशोरी का शव घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले का जांच में जुट गई है।
मृतक किशोरी की पहचान ग्राम अमियावाला निवासी के रूप में हुई है। वह तालबपुर के सरकारी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती थी। वह अपने परिवार में सबसे बड़ी थी। किशोरी की हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को किशोरी लगभग दो बजे घर से बाहर गांव में गई थी। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी माता उसे तलाश करने के लिए निकल पड़ी। घर से महज 50 मीटर की दूरी पर किशोरी खून से लथपथ हालत में गन्ने के खेत में पड़ी दिखाई दी। यह देखकर माता के होश उड़ गए।
चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोरी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमओ डॉ. आशु सिंघल ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देहरादून में देर रात तबाही: मसूरी में मजदूर की मौत, कई होटल और दुकानें बर्बाद, 100 लोगों का रेस्क्यू
ईएमओ ने बताया कि किशोरी के पेट के बाएं हिस्से पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था और दाएं हिस्से पर निशान हैं। इससे उसकी अंतड़िया साफ दिखाई दे रही थी। उसके बाएं हाथ पर टूटा हुआ था। कपड़े खून से लथपथ थे। प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक खून बह रहा था।
इससे प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हत्या की होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की तस्वीर साफ होगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने यह की मांग थी कि जेल में बंद किशोरी के पिता को जेल से इसी वक्त यहां बुलाया जाए।
परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जल्द कार्यवाही करने की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा काटा। फिर उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
पुलिस का बयान
काशीपुर के एसपी ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग है कि किशोरी के पिता को जेल से बुलाया जाए। इसके लिए कानून के तहत न्यायालय से पेरोल की डिमांड की जाएगी।
उधमसिंहनगर: किच्छा में CBI अधिकार बन होम्योपैथी चिकित्सक को किया होम अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात शव को काशीपुर के मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया गया। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है।

