Uttarakhand Crime News: नैनीताल में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 70 पाउच टेट्रा पैक बरामद

बनभूलपुरा पुलिस ने जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर जिले भर के थाने और चौकियों में नशे और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 November 2025, 6:35 PM IST

Nainital: बनभूलपुरा पुलिस ने जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर जिले भर के थाने और चौकियों में नशे और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 नवंबर को क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान शंकर पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी आंवला चौकी गेट को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 70 पाउच टेट्रा पैक मसालेदार शराब बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 264/2025, धारा 60 EX ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने पर्यवेक्षण किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मोहम्मद यासीन और कांस्टेबल दिलशाद अहमद ने सक्रिय भूमिका निभाई।

फतेहपुर जिला अस्पताल में CMS का औचक निरीक्षण, दाल में मिला पानी, चार कर्मचारियों पर आयी आंच

नैनीताल पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध शराब और नशे की तस्करी रोकने के लिए इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। पुलिस का मानना है कि लगातार सघन चेकिंग और निगरानी से ऐसे अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

फतेहपुर में चुनावी रंजिश भड़की, पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्षों के बीच झगड़ा, कई लोग घायल

जनता से भी अपील की गई है कि वह संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि अवैध मादक पदार्थों का कारोबार पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 23 November 2025, 6:35 PM IST