गुजरात दौरे पर उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कहा– राज्य में सहकारी मॉडल को मिलेगा नया आयाम

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुजरात दौरे पर हैं, जहां सहकारी मॉडल का अध्ययन कर राज्य में सहकारिता को नई दिशा देने की योजना है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 July 2025, 9:55 AM IST

Dehradun: उत्तराखंड सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इन दिनों तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य राज्य के समृद्ध सहकारी ढांचे का गहन अध्ययन कर उत्तराखंड के सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा देना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रावत ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित गुजरात राज्य सहकारी बैंक मुख्यालय का दौरा कर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और बैंक की कार्यप्रणाली, ऋण वितरण प्रणाली, एनपीए नियंत्रण और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की जानकारी ली।

डॉ. रावत जिला सहकारी बैंक समेत इन जगहों का करेंगे दौरा
डॉ. रावत ने कहा कि गुजरात देश में सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है और इसका मॉडल अन्य राज्यों के लिए आदर्श है। उन्होंने बताया कि वे पंचमहल जिला सहकारी बैंक और दुग्ध समितियों का भी दौरा करेंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं और दुग्ध समितियों के सफल संचालन की बारीकियों को समझा जा सके।

डॉ. रावत त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का भी भ्रमण करेंगे, जहां सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण पद्धतियों का अध्ययन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में देश का पहला सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने के पक्षधर हैं और इसके लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से भी अनुरोध कर चुके हैं।

अमूल डेयरी का किया निरीक्षण
अपने दौरे के दौरान डॉ. रावत अमूल डेयरी का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अमूल का सहकारी मॉडल पूरी दुनिया में अपनी मिसाल आप है और उत्तराखंड में भी इसी तर्ज पर दुग्ध समितियों को मजबूत किया जाएगा ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके और युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।

इस बैठक में लेंगे भाग
शुक्रवार को डॉ. रावत गांधीनगर में गुजरात के सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भी भाग लेंगे, जिसमें सहकारिता योजनाओं पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके अलावा वे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी का भी भ्रमण करेंगे।

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं और राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वे वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा में श्रीनगर (गढ़वाल) सीट से विधायक हैं और राज्य सरकार में सहकारिता, उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा शिक्षा, और सूचना जैसे प्रमुख विभागों के मंत्री रह चुके हैं।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 10 July 2025, 9:55 AM IST