Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, जानिये पूरे परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित हो गये है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िये पूरे परिणाम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2025, 6:39 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परीक्षा परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे को घोषित हो गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल  90.77 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 83.23 रहा।  हाईस्कूल में बालकों ने बाजी मारी जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में बालिका टॉपर रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर रही। हाई स्कूल में कमल ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए। जबकि इंटर की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए।

हाई स्कूल में लड़कों का पास फीसदी 88.20 और लड़कियों का 93.25 फीसदी रहा।

इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 83.23 फीसदी रहा। इनमें से 81.10 फीसदी छात्र और 86.20 प्रतिशत छात्राएं ने पास किया।

हाई स्कूल टॉपर कमल सिंह चौहान विवेकानंद वीएमआईसी मण्डलशेरा बागेश्वर के स्टूडेंट हैं। जबकि इंटर की अनुष्का राणा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज भडासी देहरादून की छात्रा है।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस साल 1,13,238 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, उनमें से 1,09,859 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 99725 पास हुए हैं।
वहीं 12वीं परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 1,06,345 ने परीक्षा दी और 88518 पास हुए हैं।

इस लिंक पर जाकर नतीजे चैक कर सकते हैं।
https://ubse.uk.gov.in/

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं टॉपर्स को अलग से इनाम दिया जाएगा।

 

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 19 April 2025, 6:39 AM IST