उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के बाजपुर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों के संग लेवड़ा नदी में आई बाढ़ देखने गए 11 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक किशोर का पहचान गांव खमरिया निवासी यश(11) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को पहाड़ पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते लेवड़ा नदी में बाढ़ आ गई। गांव खमरिया निवासी यश(11) दोस्तों के साथ बाढ़ देखने के लिए बेरिया दौलत रोड पर गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह पानी के तेज बहाव में बहता चला गया।
बच्चों ने देखा तो शोर मचा दिया। जिस पर आसपास के लोग एत्रित हो गए और बच्चे को ढूंढने लगे।
Uttarakhand News: रुड़की में पेड़ माफियाओं का कहर, रात के अंधेरे में काट डाले 14 आम के हरे-भरे पेड़
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद टाट वाले बाबा मंदिर के समीप बनी नहर में से किशोर को बरामद किया। लोग बच्चे को लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
Uttarakhand Cyber Crime: यूपी का DGP बनकर युवती से ऐसे की हजारों की ठगी
सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। सूचना पर एसडीएम डाक्टर अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, भाजपा नेता राजेश कुमार, गौरव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तराखंड में मॉनसून का मिजाज आज भी पूरे जोरों पर है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ जमकर बारिश होने के आसार हैं।
आईएमडी की कहना है कि अगले कुछ दिन उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तराखंड में मॉनसून अभी पूरी तरह सक्रिय है। 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभके मेल से मॉनसून की यह रौनक और बढ़ रही है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के बंद होने का खतरा बना हुआ है, इसलिए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।