हल्द्वानी में चोरों का कहर; गाड़ियों के शोरूम में चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बालाजी मोटर्स शोरूम से तीन एक्टिवा और कई स्पेयर पार्ट्स चोरी हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 December 2025, 8:25 PM IST

Haldwani: नैनीताल जिले में हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित एक दोपहिया वाहन शोरूम में हुई चोरी से इलाके में अफरातफरी मच गई है। बालाजी मोटर्स नामक इस शोरूम से तीन स्कूटी और कई स्पेयर पार्ट्स चोरी होने की बात सामने आई है। शोरूम मालिक राजेश बंसल ने मामले की सूचना कोतवाली हल्द्वानी को दी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर को शोरूम मालिक रोज की तरह शोरूम पहुंचे थे। उन्होंने जब वाहनों और स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक चेक कराया तो तीन स्कूटी गायब मिलीं। गायब स्कूटी एक्टिवा मॉडल की हैं, जिनके चेसिस नंबर ME4JK361LSD196505, ME4JK431JSG010119 और ME4JK363DSW002651 बताए गए हैं। इसके साथ ही शोरूम से कई कीमती स्पेयर पार्ट्स भी कम पाए गए।

Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे युवक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

चोरी की आशंका होने पर शोरूम मालिक ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी कर्मचारी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। फुटेज में 11 और 12 दिसंबर की रात एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए शोरूम का ताला खोलकर अंदर जाता हुआ नजर आया।

शोरूम मालिक का कहना है कि सीसीटीवी में दिखाई देने वाले इसी व्यक्ति ने शोरूम से स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स चोरी किए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे युवक की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

सीओ सिटी अमित सैनी ने बताया कि शोरूम मालिक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 December 2025, 8:25 PM IST