नैनीताल में व्यापारी दंपती की संदिग्ध मौत, अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटके मिले दोनों के शव

नैनीताल के लालकुआं में बुधवार सुबह दिलदहलाने वाली खबर सामने आयी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार में स्थानीय व्यापारी दंपत्ति के शव उनके ही भवन के ग्राउंड फ्लोर में अलग–अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 December 2025, 1:45 PM IST

Nainital: लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।  शहर के पुराने कारोबारी परिवार से जुड़े एक दंपत्ति का शव उनके ही मकान के निचले हिस्से में बने दो अलग–अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना हल्दूचौड़ मुख्य बाजार की है। मृतक दंपती की पहचान दुमका ट्रेडर्स के मालिक रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) के तौर पर हुई।

जानकारी के अनुसार जब व्यापारी दंपती देर तक नहीं उठे तो परिजन उन्हें जगाने गए। परिजन अंदर गए तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। दोनों के शव फंदे से लटके मिले। परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की खबर से पूरा व्यापारी वर्ग भी स्तब्ध है। बाजार में सनसनी का माहौल पैदा हो गया।

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़

तनाव में थे व्यापारी दंपति

जानकारी के अनुसार पड़ोसियों का कहना है कि 72 वर्ष के रमेश दुम्का पिछले कुछ महीनों से काफी तनाव में थे। कारोबार में लगातार नुकसान और बेटे से जुड़ी आर्थिक परेशानियों ने उन्हें बेहद परेशान कर रखा था। पत्नी कमला दुम्का भी उसी चिंता में हिस्सेदार थीं। हालांकि, पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हर पहलू को खंगाल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से कई अहम नमूने और दस्तावेज जुटाए हैं, जो जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

परिजनों ने बताया कि दंपती की घर के पास ही दुकान है। उनके 3 बच्चे है, जिसमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल है। तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है। मृतक रमेश दुमका की दो शादियां थी। पहली पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी थी।

 नैनीताल में बड़ा फैसला आज: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुरक्षा अलर्ट, 121 पर कार्रवाई

देर रात दोनों दंपती अलग-अलग कमरे में गए। सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो बेटा बुलाने गया तो उसने शव कमरे में लटका दिखा। इसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। पुलिस के पहुंचने से पहले परिवार ने शव नीचे उतार दिया था।

घटना की खबर फैलते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया और लोग गहरे सदमे में हैं। मिलनसार स्वभाव के कारण दंपत्ति को हल्दूचौड़ बाजार में काफी सम्मान से देखा जाता था। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे समुदाय को झकझोर दिया है और उनके घर लोगों की भीड़ सांत्वना देने पहुंच रही है।

नैनीताल का सौ साल पुराना गंगानाथ मंदिर जहां श्रद्धालु रुमाल बांधकर पूरी करते हैं अपनी मन्नत

पुलिस ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 3 December 2025, 1:45 PM IST