गढ़वाल विवि की बैठक में छात्रों का हंगामा, पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश; भारी पुलिस बल पहुंचा

गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष और महासचिव को अकादमिक काउंसिल की बैठक में शामिल न करने पर छात्रों ने प्रशासनिक भवन में हंगामा किया। स्थिति बिगड़ी, पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश हुई और तनाव बढ़ गया। क्या मामला शांत हुआ, या कुछ और गंभीर होने वाला था?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 November 2025, 7:12 PM IST
google-preferred

Srinagar, Garhwal: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष और महासचिव को अकादमिक काउंसिल की बैठक में शामिल न किए जाने पर छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों के आक्रोश का कारण था कि उन्हें इस बार बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल नहीं किया गया, जबकि इससे पहले वे हमेशा बैठक का हिस्सा रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान छात्र, कुलपति सचिवालय के बाहर इकट्ठा हो गए। स्थिति और बिगड़ने पर छात्रों ने बैठक में अपने प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की। जब अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया, तो छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। छात्र भवन के पीछे से अंदर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वहां भी ताला लगा हुआ था। इसके बाद, छात्र कुलपति सचिवालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुलपति सचिवालय से बाहर जा चुके थे।

Nainital: रामनगर में मांस विवाद, 5 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की दबिश जारी

पेट्रोल छिड़कने की घटना

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने खुद पर पेट्रोल छिड़कने की कोशिश की, जिसे विवि के हैप्रेक संस्थान के निदेशक डॉ. वीके पुरोहित ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान पेट्रोल के गिरने से माहौल और तनावपूर्ण हो गया। तभी किसी ने माचिस से आग लगा दी, लेकिन किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए।

पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश

प्रशासन और छात्रों के बीच बातचीत

घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया। इसके बाद छात्रों ने विवि प्रशासन के साथ बातचीत की और मांग की कि बैठक के मिनिट्स और एजेंडा सार्वजनिक किए जाएं। छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट ने आरोप लगाया कि विवि में भ्रष्टाचार के कारण यह बैठक बिना छात्र प्रतिनिधियों के आयोजित की गई थी।

वहीं, छात्रसंघ महासचिव अनुरोध पुरोहित ने भी बैठक में छात्रों के प्रतिनिधित्व की मांग की और एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग रखी। इसके बाद, विवि अधिकारियों ने छात्रों को एजेंडा की प्रति दी और छात्रों ने बैठक में छात्र मुद्दों को शामिल न करने पर विरोध जताया।

Nainital News: रामनगर में ब्लॉक प्रमुख का बड़ा खुलासा, प्राधिकरण में क्या छिपा सच?

अगली कार्रवाई और शांतिपूर्ण समाधान

छात्रों और प्रशासन के बीच लंबी वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। छात्रों ने बैठक को निरस्त करने की मांग की और कहा कि पुनः बैठक आयोजित की जाए। एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने भी छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान, विवि के अन्य उच्च पदाधिकारी और छात्र नेता मौजूद रहे।

Location : 
  • Srinagar, Garhwal

Published : 
  • 11 November 2025, 7:12 PM IST