Site icon Hindi Dynamite News

Nainital के बलियानाला प्रोजेक्ट का सचिव ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बहुपरियोजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव ने अफसरों को निर्देश दिये।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital के बलियानाला प्रोजेक्ट का सचिव ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Nainital: जनपद के बलियानाला क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत चल रहे बहुपरियोजना कार्यों का शुक्रवार को आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस परियोजना पर लगभग 298 करोड़ से अधिक की लागत लगाई जा रही है और इसमें आईआईटी रुड़की की सिफारिशों पर आधारित आधुनिक तकनीकें जैसे माइक्रोपाइल शॉटक्रीट एसडीए और वेल्डेड वायर मैश का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बलियानाला क्षेत्र में दौरे पर निकले आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन

सचिव ने निरीक्षण के दौरान सेक्शन ए में बनाई गई विभिन्न बेंचों का जायजा लिया और अब तक किए गए कार्यों पर संतोष जताया। उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी राय और समस्याएं भी सुनीं। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग सीढ़ियों और जल निकासी की व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नैनीताल पंचायत चुनाव हिंसा पर बड़ी कार्रवाई, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी घिरे जांच में

इस दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निर्माण कार्य देख रही एजेंसी अरुण कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि भी वहां पर थे।

भौगोलिक चुनौतियों से निपटने में कारगर परियोजना

राज्य सरकार के उस संकल्प को दर्शाती है जिसमें नैनीताल की भौगोलिक चुनौतियों से निपटने और लंबे समय तक टिकाऊ समाधान देने का प्रयास किया जा रहा है।

सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि उनका पूरा फोकस है कि वह एक ब्रिज की भूमिका सभी संबंधित एजेंसियों और विभागों के बीच में बना पाए।

सचिव ने दिए ये निर्देश

निरीक्षण के दौरान सचिव आपदा द्वारा आमजन से संवाद कर उनके सुझाव सुने तथा उनकी सुगमता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग, सीढ़ियों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न सेक्शन से निकल रही जलधाराओं को पाइपों के माध्यम से सुरक्षित रूप से नाले (टो) तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे संभावित कटाव को रोका जा सके।

नैनीताल के मेधावी छात्र उद्भव ने नीट में मारी बाजी, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में मिला प्रवेश

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी,अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश खरे,सहायक अभियंता सुमित मालवाल एवं पंकज पाठक, अपर सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र सैनी तथा निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधिगण इंदरजीत एवं दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version