Nainital: आगामी दिनों में भारत के राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क मोड पर आ गया है। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीसी के आदेश पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी के सख्त निर्देश
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करें। साथ ही बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाए और बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड), स्वान दल और अभिसूचना इकाई को हर समय अलर्ट मोड में रखा जाए।
Rajasthan: तेज रफ्तार थार ने छीनी चार जिंदगियां, शादी से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत
होटल, ढाबों और लॉजों में ठहरने वालों का सत्यापन
सुरक्षा जांच के तहत जिलेभर के होटलों, गेस्टहाउसों और लॉजों में ठहरे लोगों का सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर 273 होटल और ढाबों की जांच की गई। इस दौरान 234 लोगों का पुलिस सत्यापन किया गया। जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 120 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
‘आई लव मोहम्मद’ नारे पर सियासी घमासान, बीजेपी नेता ने कहा- इस्लाम में इसकी जगह नहीं
एसएसपी ने कहा कि बाहरी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना इस समय प्राथमिकता है। विशेष रूप से सरोवर नगरी नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली और भीमताल क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
वाहनों पर भी कसी गई नकेल
पुलिस ने केवल पैदल या ठहरने वाले लोगों पर ही नहीं, बल्कि वाहनों की भी सघन चेकिंग की है। पिछले 24 घंटे में 165 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से नियम उल्लंघन पाए जाने पर लगभग 82 हजार 500 रुपये का चालान वसूला गया। साथ ही सड़क मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस और खुफिया टीमों की ड्यूटी बढ़ाई गई है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी तरह की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।
सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बीडीएस और स्वान दल की टीमों ने नैनीताल के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मॉल रोड, ठंडी सड़क, तल्लीताल-पल्लीताल क्षेत्र सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच की। हर संदिग्ध बैग, वाहन और व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर इंटेलिजेंस इनपुट्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
नागरिकों से की गई अपील
नैनीताल पुलिस ने जिले के नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस कंट्रोल रूम (9411112979/112) पर सूचना दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

