Site icon Hindi Dynamite News

रामनगर: स्टोन क्रशर में हादसा, लोडर की चपेट में आने से महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत

रामनगर में स्टोन क्रेशर में बड़ा हादसा हो गया जिससे महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
रामनगर: स्टोन क्रशर में हादसा, लोडर की चपेट में आने से महिला श्रमिक की दर्दनाक मौत

रामनगर: जनपद के ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र स्थित कोसी स्टोन क्रेशर में शुक्रवार को काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रेशर में कार्यरत महिला श्रमिक पूनम की लोडर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना की जानकारी न तो तत्काल पुलिस को दी गई और न ही कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे क्रेशर स्वामी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पूनम उदयपुर बंदोबस्ती की निवासी थी और वह कुछ ही दूरी पर स्थित कोसी स्टोन क्रेशर में पत्थरों की सफाई का कार्य करती थी। शुक्रवार दोपहर काम के दौरान लोडर चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बिना आगे-पीछे देखे लोडर महिला पर चढ़ा दिया, जिससे पूनम की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूनम की जेठानी रूबी ने आरोप लगाया कि घटना के बाद क्रेशर प्रबंधन ने परिजनों को केवल यह जानकारी दी कि पूनम को मामूली चोट आई है। बाद में उसे रामनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर छोड़कर सभी लोग मौके से चले गए और घटना को छुपाने का प्रयास किया गया।

पूनम पहले ही अपने पति को एक वर्ष पूर्व खो चुकी थी और उसकी मौत के बाद उसके तीन मासूम बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। घटना के बाद जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को जानकारी मिली, तो उन्होंने चौकी इंचार्ज सुनील धानिक को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बीच, लोडर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने स्टोन क्रेशर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे ने न केवल श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि प्रबंधन की संवेदनहीनता और गैरकानूनी रवैये की भी पोल खोल दी है।

Exit mobile version