हल्द्वानी में रेलवे जमीन अतिक्रमण मामले पर 10 दिसंबर को फैसला आने वाला है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की और निर्देश दिया कि फैसले के दिन क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए।

हल्द्वानी में रेलवे जमीन अतिक्रमण का मामला
Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रेलवे जमीन अतिक्रमण वाले मामले पर 10 दिसंबर को फैसला होना है। फैसला नजदीक है, इसलिए पुलिस ने पूरे इलाके की तैयारी पहले से ही बढ़ा दी है। शनिवार को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधिकारियों को बुलाकर हालात की जानकारी ली और कहा कि फैसले वाले दिन माहौल शांत रहना चाहिए।
बैठक में तय हुआ कि बनभूलपुरा के जिन हिस्सों पर ज्यादा भीड़ रहती है, वहां बैरिकेट लगा दिए जाएंगे। अंदर उसी शख्स को जाने दिया जाएगा जिसकी पहचान वहीं की होगी। पुलिस ने बीडीएस टीम को भी भेज दिया है ताकि आज से ही जांच शुरू रहे।
नैनीताल: नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 140 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने उन लोगों पर भी नजर रखी हुई है जिनकी वजह से पहले कभी तनाव हुआ था। ऐसे लोगों पर पाबंदगी की कार्रवाई की जा रही है। शहर में चेकिंग अचानक बढ़ा दी गई है। कई जगह पुलिस ने बाइक और गाड़ियों को रोककर पहचान भी जांची है। 9 दिसंबर को पुलिस फ्लैग मार्च निकालेगी ताकि लोगों को दिख सके कि सब कुछ नियंत्रण में है।
ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ बढ़ने पर कौन-सा रास्ता बंद होगा और कौन-सा खुला रहेगा, इसकी तैयारी अभी से कर ले। एसएसपी ने साफ कहा कि किसी को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा और अगर कोई कोशिश करता है तो तुरंत कार्रवाई होगी।
नैनीताल वीकेंड ट्रैफिक में बड़ा बदलाव: टैक्सियों के लिए ये मार्ग अब पूरी तरह बंद?
पुलिस सोशल मीडिया को भी देख रही है। अगर कोई झूठी खबर फैलाता है या लोगों को भड़काने की कोशिश करता है, तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से कहा है कि किसी अफवाह पर भरोसा न करें।
बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार समेत अधिकारी मौजूद थे।