Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल में होगा जबरदस्त स्वागत, पढ़ें डीएम ने क्या तैयारियां की?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 3 और 4 नवंबर को प्रस्तावित नैनीताल दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सुरक्षा, बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा और यातायात व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल में होगा जबरदस्त स्वागत, पढ़ें डीएम ने क्या तैयारियां की?

Nainital: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय जनपद भ्रमण और प्रवास को लेकर नैनीताल जिले में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। राष्ट्रपति का दौरा तीन और चार नवंबर को प्रस्तावित है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। बुधवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला सभागार कक्ष नैनीताल में जिला स्तरीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। बैठक में राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई और हर विभाग को अपनी-अपनी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम की सफलता के लिए विभागों को मिले स्पष्ट निर्देश

जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल, सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी कार्यक्रम स्थल या वीआईपी रूट पर पानी की कमी न हो।

महराजगंज में गुलाब चंद की जगह नए सीडीओ की तैनाती, कल ही हुई थी नियुक्ति

विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। नगर पालिका को साफ-सफाई, सड़क किनारों की मरम्मत और शहर में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की छवि राष्ट्रपति के सामने अनुकरणीय दिखनी चाहिए।

सड़कों और रूट प्लान की होगी सघन जांच

लोक निर्माण विभाग (PWD) और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित रूट प्लान पर सड़कों के किनारे कोई भी अवरोधक, मलबा या अनावश्यक सामग्री न पड़ी हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मार्गों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि यात्रा मार्ग सुगम बना रहे।

चिकित्सा और सुरक्षा इंतज़ामों पर विशेष ध्यान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसमें एम्बुलेंस की उपलब्धता, चिकित्सक दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की तैनाती शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क रहे। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बढ़ाने और राष्ट्रपति के काफिले के लिए आवश्यक सुरक्षा घेरा तैयार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को वीआईपी रूट और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा योजना को अंतिम रूप देने को कहा गया है।

नैनीताल के नए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने संभाली कमान, कहा- पुलिस-जनता के बीच विश्वास हमारी प्राथमिकता

खान-पान और संचार व्यवस्थाएं भी रहेंगी प्राथमिकता में

खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खान-पान से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी मेहमानों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। दूरसंचार विभाग को नेटवर्क और संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दायित्व दिया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी बाधा न उत्पन्न हो।

बैठक में उच्च अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, सभी उपजिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, एसपी सिटी नैनीताल और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ काम करें और सभी तैयारियों की रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें।

नैनीताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन को लेकर नैनीताल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले के सभी विभागों को एकजुट होकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति का यह दौरा जिले के लिए ऐतिहासिक और सफल साबित होगा।

 

Exit mobile version