

नाबालिगों द्वारा स्टंट करने की स्थिति में उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पिथौरागढ़ में स्टंटबाजों पर पुलिस सख्त (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में युवाओं की स्टंटबाजी का नया ट्रेंड सामने आया है। अब युवा सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि जंगलों में भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों से खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है।
डायनामाइट संवाददाता के अनुसार चंडाक के जंगल क्षेत्र में युवक कार और बाइक से स्टंट करते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार ये स्टंट नशे की हालत में किए जाते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे कार चालक राहुल सिंह भंडारी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि स्टंटबाजी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, स्टंट में शामिल वाहनों को सीज किया जाएगा। साथ ही चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जाएगी। नाबालिगों द्वारा स्टंट करने की स्थिति में उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
देहरादून डिवीजन के मसूरी रेंज में वन विभाग ने जंगल में पिकनिक मना रहे चार लोगों का चालान किया और उनसे कुल 5500 रुपये जुर्माना वसूला।
रेंजर शुचि चौहान ने बताया कि जंगल में कूड़ा फेंकने और आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त मुहिम से उम्मीद है कि ऐसे असंवेदनशील और खतरनाक गतिविधियों पर जल्द ही लगाम लगेगी।