दीपक रावत हत्याकांड का मास्टरमाइंड गाजियाबाद से गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

रुड़की के चर्चित दीपक रावत हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोनू को हरिद्वार पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की दिशा में अहम सुराग मिल सकते हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 August 2025, 4:07 AM IST

Haridwar: हरिद्वार जनपद की रुड़की कोतवाली क्षेत्र में चर्चित दीपक रावत हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी सोनू पुत्र रामशंकर निवासी थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) को गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी पर था 25 हजार का इनाम

हत्याकांड के शुरुआती चरण में ही पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता सोनू तब से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (हरिद्वार) द्वारा ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

आरोपी पर किन धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 360(2)/2025, धारा 140/103(1)/238/61(2) BNS के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर में मामला दर्ज है। आरोपी को मुरादनगर के भागीरथी रेगुलेटर फूल पुलिस कमिश्नर गेट क्षेत्र से धरदबोचा गया।

पूछताछ में होगा कई सवालों का खुलासा

इस गिरफ्तारी से न केवल दीपक रावत हत्याकांड की जांच को नई दिशा मिली है, बल्कि इससे कई अन्य संभावित राज़ों के खुलासे की भी उम्मीद जताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात की योजना किस स्तर तक विस्तृत थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में ये अधिकारी शामिल रहे

  • SHO गंगनहर: आरके सकलानी
  • SSI: अजय शाह
  • उपनिरीक्षक: नवीन कुमार
  • महिला हेड कांस्टेबल: बबीता
  • कांस्टेबल: अर्जुन चौहान, प्रभाकर थापरियाल, अमित सोलंकी

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 24 August 2025, 4:07 AM IST