पौड़ी: जनपद के श्रीनगर में सोमवार सुबह नैथाना पुल से एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टी युवक की छानबीन में जुटी है। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
घटना सुबह 8.30 बजे की है। युवक की पहचान सुपाणा निवासी अनिल रावत के रुप में हुई है। वह गाड़ी चलाता है।
जानकारी के अनुसार सुपाणा निवासी अनिल रावत अपनी बेटी को विद्यालय छोड़ने के बाद नैथाणा पुल के पास पहुंचा और सामने गाड़ी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंच पुलिस व एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
बचाव अभियान बना चुनौतीपूर्ण
बता दें कि अत्यधिक वर्षा होने से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।
जय श्री राम के नारे लगवाए, ढाढ़ी खींची! Uttarakhand Police ने लिया ये एक्शन
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और सभी संबंधित संसाधनों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। साथ ही, परिवार को मानसिक और आपातकालीन सहायता प्रदान की जा रही है।
युवक ने इसलिए उठाया खौफनाक कदम
युवक की इस घटना से परिवार में गहरा सदमा है। वे अपने पीछे दो नन्हीं बेटियों और परिवार को छोड़ गया है, जिनके भविष्य और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। छंलाग लगाने वाले युवक के साथियों ने बताया कि वह बहुत दिनों से था परेशान था। इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह के समय हुई, जब पुल से गुजर रहे लोगों ने युवक को अचानक नदी में कूदते देखा। जानकारी के अनुसार युवक पेशे से वाहन चालक था।
Weather Update: पौड़ी गढ़वाल और चमोली में बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान
पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया कि युवक ने परेशान होने के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

