Site icon Hindi Dynamite News

Nainital News: रामनगर में लाखों की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

नैनीताल के रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी अनुमानित कीमत कई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital News: रामनगर में लाखों की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Nainital: उत्तराखंड राज्य में ड्रग फ्री देवभूमि कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक सहित गिरफ्तार किया।  पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान राजा अली पुत्र अख्तर अली उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रभु विहार कालोनी काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर को रामनगर के बसई अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 3.45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है, इस दौरान पुलिस ने उसकी तलाशी ली और अवैध नशे की सामग्री को कब्जे में लिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि फिलहाल हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी ने यह स्मैक कहां से प्राप्त किया था और वह इसे कहां ले जा रहा था।

मामले का जानकारी देते कोतवाल अरुण कुमार सैनी

इसके साथ ही उसकी पूरी आपूर्ति श्रृंखला की जांच की जा रही है ताकि नशे के कारोबार के बड़े गिरोह तक पहुंचा जा सके।

बुजुर्ग ने पहले अपनी जेब से निकाला दो नोट…बोला- मंदिर में चढ़ा देना, फिर अचानक नैनीताल झील में लगा दी छलांग

अपराध के इस गंभीर मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार की दिशा में नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

कोतवाल ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत इस तरह की सक्रिय कार्यवाही का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना और समाज को सुरक्षित बनाना है.उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास नशे की तस्करी या नशा विक्रय से जुड़ी सूचना हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.

Uttarakhand: पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी हॉस्पिटल में भर्ती, सीएम धामी ने जाना हालचाल

पुलिस की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 332/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त राजा अली को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version