Nainital: ज्योलीकोट हल्द्वानी हाई-वे पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत, एक घायल

नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद इससे यातायात अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 December 2025, 8:04 PM IST

Nainital: ज्योलीकोट–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भयावह सड़क हादसा हो गया। सब्जी से भरे एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में कालाढुंगी निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय एक युवक ने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर UK04 CB 0678 हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल नंबर UK04 AP 7847 पर सवार मेहताब आलम (पुत्र सैफुद्दीन) और सुहैल (पुत्र हसन) ज्योलीकोट से हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे। ज्योलीकोट बाजार से आगे एक संकरे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी वाहन से उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही सुहैल ने दम तोड़ दिया। मेहताब आलम का इलाज जारी है।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 5 December 2025, 8:04 PM IST