Nainital traffic Police: नैनीताल में अलर्ट, पर्यटकों की भीड़ को लेकर पुलिस ने कसी कमर

: नैनीताल में आगामी क्रिसमस और 31 दिसंबर के जश्न को देखते हुए पुलिस ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में बढ़ने वाली भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि किसी को परेशानी न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 2:03 PM IST

Nainital: नैनीताल में आगामी क्रिसमस और 31 दिसंबर के जश्न को देखते हुए पुलिस ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में बढ़ने वाली भीड़ और पर्यटकों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि किसी को परेशानी न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

पार्किंग स्थलों का निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी थाना क्षेत्रों में डाइवर्जन प्वाइंटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और तय किए गए ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण में सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने शहर के सभी डाइवर्जन प्वाइंटों और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।

नैनीताल बैंक में खुला अवसर, क्या आप तैयार हैं आवेदन के लिए? जानें कैसे करें Apply

रूसी 2 से शटल सेवा भी शुरू

निरीक्षण के दौरान शहर में प्रवेश और निकासी वाले मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक डाइवर्जन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारियों को साफ तौर पर कहा गया कि डाइवर्जन प्वाइंटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर की परिधि और बाहरी इलाकों में बनी पार्किंग की क्षमता का भी जायजा लिया गया, ताकि वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जा सके। पर्यटकों की सुविधा के लिए रूसी 2 से शटल सेवा भी शुरू कर दी गई है।

संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई

वीकेंड को देखते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से बीडीएस और डॉग स्क्वाड टीमों द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल में कानून व्यवस्था का संज्ञान: गुंडा एक्ट के तहत कई मामलों में फैसला, जनता को मिली राहत

पर्यटकों से सहयोग की अपील

इस मौके पर निरीक्षक यातायात वेद प्रकाश भट्ट, कोतवाली मल्लीताल के प्रभारी दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नैनीताल पुलिस ने आम लोगों और पर्यटकों से सहयोग की अपील की है, ताकि त्योहारों का आनंद सुरक्षित माहौल में लिया जा सके।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 December 2025, 2:03 PM IST