नैनीताल में ऑल्टो और फॉर्च्यूनर की भयंकर टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल; कौन था असली जिम्मेदार?

नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर सोमवार दोपहर ऑल्टो और फॉर्च्यूनर के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में ऑल्टो में सवार पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 December 2025, 12:41 PM IST

Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग के नारायणनगर क्षेत्र में बारापत्थर के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। यहां ऑल्टो और फॉर्च्यूनर आमने-सामने टकरा गई।

हादसा एक मोड़ पर हुआ। बता दें कि ऑल्टो नैनीताल की तरफ आ रही थी, जबकि फॉर्च्यूनर कालाढूंगी की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑल्टो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की तुरंत कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने जैसे ही हादसे की सूचना सुनी, उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया। मल्लीताल कोतवाली प्रभारी हेम चंद्र पंत और उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया।

घायलों की पहचान और हालत

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. मंगल सिंह (57) - कोटाबाग निवासी
2. सुरजीत सिंह (65) - काशीपुर निवासी
3. मनीष कुमार (23) - मुरादाबाद निवासी
4. तैयब हुसैन (32) - कालाढूंगी के टैक्सी चालक
5. बहादुर सिंह (39) - पाठकोट निवासी

नैनीताल पुलिस का तोहफा, 33 लाख के चोरी हुए फोन किए वापस, मालिकों के खिले चेहरे

टैक्सी चालक तैयब हुसैन ने बताया कि वह सवारियों को नैनीताल की तरफ ले जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर आई और सीधे उनकी कार से टकरा गई।

नैनीताल में सड़क हादसा (Img- Internet)

अस्पताल में उपचार और गंभीर स्थिति

जिला अस्पताल में तैनात डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि पांचों घायल मरीजों को चोटें आई हैं। दो मरीजों को सिर में गंभीर चोट के कारण सीटी स्कैन के लिए भेजा गया है, जबकि बाकी तीनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है।

डॉ. गंगोला ने कहा, “इस तरह की टक्कर से गंभीर चोटें आना स्वाभाविक है। हमने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यक जांच के लिए भेजा है।”

सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता

नैनीताल में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर तेज रफ्तार और मोड़ होने के कारण दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। स्थानीय लोग और यातायात विशेषज्ञ सड़क सुरक्षा के उपायों और नियमित चेकिंग की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।

नैनीताल ट्रिप में इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, मजा हो जाएगा दोगुना

वाहन संचालन और यातायात बाधा

हादसे के बाद मौके पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित रही। पुलिस ने तत्काल यातायात को नियंत्रित किया और जाम को हटाया। स्थानीय प्रशासन ने मार्ग पर यातायात नियमों का पालन करने और वाहन चालक को अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया

मल्लीताल कोतवाली प्रभारी हेम चंद्र पंत ने कहा कि सड़क हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 December 2025, 12:41 PM IST