Nainital Politics: रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर सियासत गरमाई

रामनगर में सोमवार को कांग्रेस कार्यालय के कब्जे को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 May 2025, 8:54 PM IST
google-preferred

नैनीताल: रामनगर में कांग्रेस कार्यालय के कब्जे को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ओर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे। इस दौरान दिग्गज नेताओं ने रामनगर पुलिस और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप लगाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामनगर में सोमवार की सुबह कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर बवाल हुआ था। मामले के बढने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश, विधायक जसपुर आदेश चौहान सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रामनगर पहुंच गए।

आपको बता दें कि रानीखेत रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर सोमवार को कार्यालय स्वामी नीरज अग्रवाल एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के बीच फिर से विवाद गहरा गया

कांग्रेस के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर हुए कब्जे को लेकर पुलिस एवं सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के सारे पर इस प्रकार के कब्जे करा कर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इसके लिए सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पार्टी का कार्यालय होने के बावजूद भी पुलिस की मौजूदगी में पार्टी का ताला तोड़कर कब्जा करना कहीं ना कहीं सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पुलिस ने किसकी शह पर ताला तोड़ा और कार्यालय के अंदर जो उत्तर प्रदेश के अपराधी किस्म के व्यक्तियों ने कब्जा किया है वह कौन लोग हैं। पुलिस उनका सत्यापन क्यों नहीं कर रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने साफ तौर पर कहा कि सीज फायर को लेकर आज लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देकर इंदिरा गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है।

देश व प्रदेश में इस प्रकार का माहौल पैदा हुआ है तो भाजपा ने हमेशा ध्यान भटकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में जिस प्रकार से पुलिस ने कब्जा कराया वह स्थानीय प्रशासन अधिकारियों की पोल खोलता है।

उन्होंने चेताया कि यदि कोई भी स्थिति खराब होती है तो उसके लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारी के साथ ही रामनगर कोतवाल इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कार्यालय हमें नहीं मिलता है तब तक वह डटे रहेंगे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 12 May 2025, 8:54 PM IST