Nainital: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने समिति के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर नौ प्रमुख बिंदुओं पर कार्यवाही की जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से दुर्घटनाओं में कमी लाना, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण, ब्लैक स्पॉट्स का सुधार, और यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार जैसे कदम शामिल हैं।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि विशेष रूप से नैनीताल, हल्द्वानी और कैंची धाम जैसे संवेदनशील और पर्यटक स्थलों पर यातायात प्रबंधन को बेहतर करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक फ्लो को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं।
इसके साथ ही, जिलेभर में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा रही है, जहां जल्द ही साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि वाहन चालकों को समय पर जानकारी और दिशा निर्देश मिल सकें। इन स्थानों पर रिफ्लेक्टर, चेतावनी बोर्ड और गाइडिंग चिन्हों की व्यवस्था की जाएगी।
सड़क सुरक्षा जागरूकता को जन आंदोलन का रूप देने के लिए भी बैठक में विशेष जोर दिया गया। यह निर्णय लिया गया कि सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों में प्रारंभ से ही यातायात नियमों के प्रति समझ और जिम्मेदारी विकसित हो।
बैठक में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी गुरदेव सिंह, और एआरटीओ रामनगर रीशू तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों और सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
इस बैठक से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है और आने वाले समय में नैनीताल जिले में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था देखने को मिल सकती है।