Nainital News: कुमाऊं विश्वविद्यालय को मिला डाक विभाग से ये सम्मान, जारी हुआ विशेष स्मारक लिफाफा

नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण रहा जब भारतीय डाक विभाग ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और सामाजिक योगदान को सम्मानित करते हुए उस पर आधारित विशेष स्मारक डाक लिफाफा जारी किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 2:07 AM IST

Nainital: नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा जब भारतीय डाक विभाग ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करते हुए उस पर आधारित एक विशेष स्मारक डाक लिफाफा जारी किया। यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक सरिता आर्या, उत्तराखंड की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशी शालिनी, इंडिया पोस्ट के निदेशक अनसूया प्रसाद और एरीज के निदेशक डॉ. मनीष नाज़ा मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्मारक लिफाफे का विमोचन किया और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।

Nainital: नानकमत्ता गुरुद्वारा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, बाबा अनूप सिंह को राहत

अजय टम्टा ने कहा कि यह स्मारक लिफाफा कुमाऊं विश्वविद्यालय की समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और समाज के प्रति उसके योगदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और यह सम्मान उसकी निरंतर प्रगति का प्रमाण है।

Nainital: सड़क सुरक्षा को लेकर ब्लैक स्पॉट चिह्नित, परिवहन आयुक्त ने दिए निर्देश

कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत ने कहा कि यह पल पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने भारतीय डाक विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस सम्मान से विश्वविद्यालय को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम में प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, प्रो. रीतेश साह, कुलसचिव डॉ. एम.एस. मंदरवाल और वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी सहित कई शिक्षकों और अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज की।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 12 October 2025, 2:07 AM IST