Nainital: भीमताल में बर्ड फ्लू की पहला मामला, प्रशासन अलर्ट मोड पर

नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के पांडेगांव में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। एक मुर्गी में संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 September 2025, 3:19 PM IST

Nainital: जिले के भीमताल इलाके के पांडेगांव से बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। यहां एक छोटे से पोल्ट्री फार्म में अचानक मुर्गियों की मौत होने के बाद पशुपालन विभाग ने जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे थे। रिपोर्ट आने पर एक मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया है।

जानकारी के अनुसार इस मामले के बाद प्रशासन ने  जिले में मुर्गियों की खरीद और सप्लाई पर और सख्ती कर दी है। पहले ही ऊधमसिंह नगर और उत्तर प्रदेश से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। पिछले महीने इन इलाकों में बर्ड फ्लू के केस मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह पाबंदी लागू की थी।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ धीरेश जोशी ने बताया कि पांडेगांव के फार्म में 40 मुर्गियां मरी थीं। जांच में बीमारी की पुष्टि होते ही पूरे पोल्ट्री फार्म को सैनिटाइज कराया गया है। अब आसपास के दस किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फार्म की नियमित जांच होगी। अगले तीन महीनों तक हर पंद्रह दिन में सैंपल लेकर लैब भेजे जाएंगे।

नैनीताल में नंदा सुनंदा महोत्सव पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, मां नैना देवी की आरती में हुए शामिल

धीरेश जोशी ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी मुर्गी की असामान्य मौत होने पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

Location : 
  • Bhimtal

Published : 
  • 4 September 2025, 3:19 PM IST