Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: आयुक्त दीपक रावत ने गौलापार में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण

हल्द्वानी के गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही फेंसिंग प्रतियोगिता का सचिव एवं आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर सुविधाओं का जायजा लिया और उपकरणों के रखरखाव के निर्देश दिए।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: आयुक्त दीपक रावत ने गौलापार में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण

Nainital: कुमाऊं मंडर के आयुक्त दीपक रावत मंगलवार को गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचे, जहाँ चल रही फेंसिंग प्रतियोगिता का उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी जरूरतों और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएँ दी जाएँ और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो। रावत ने निदेशक खेल को स्टेडियम के सभी उपकरणों का वार्षिक रखरखाव अनुबंध कराने और इंडोर स्टेडियम में एसी की निगरानी के लिए टेम्परेचर मॉनिटरिंग डिवाइस लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम में लगे उपकरणों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए शासन से अनुरोध किया गया है ताकि सरकार या किसी पेशेवर संस्था को अधिकृत कर समय पर रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।

गौरतलब है कि गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 8 से 12 सितंबर तक फेंसिंग प्रतियोगिता हो रही है जिसमें देशभर के 26 राज्यों से करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

निरीक्षण के मौके पर फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, तहसीलदार मनीषा बिष्ट समेत अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Exit mobile version