Nainital: हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। जिससे धक्का-मुक्की और झड़प की स्थिति बन गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 September 2025, 2:02 AM IST

Nainital: हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को कॉलेज गेट पर भारी भीड़ और तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए और उनके बीच धक्का-मुक्की और हल्की झड़प हुई।

जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ बाहरी लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप किया, उपद्रवियों को खदेड़ा और कुछ छात्रों को पकड़कर सख्ती दिखाई। अचानक हुए इस बवाल के कारण कॉलेज गेट और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। छात्रों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह है, लेकिन इसी उत्साह के कारण तनाव और झगड़े की संभावना भी बढ़ गई है।

नैनीताल में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, धामी सरकार और UKSSSC के खिलाफ खोला मोर्चा

कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया था, लेकिन अचानक हुए हंगामे ने सभी को चौकन्ना कर दिया। पुलिस ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा और छात्रों के किसी भी प्रकार के असामाजिक व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Crime in Nainital: हल्द्वानी में दो नशे के व्यापारियों पर कसा शिकंजा, ऐसे हुए गिरफ्तार

चुनावी उत्साह और संभावित बवाल को देखते हुए कॉलेज गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। छात्रों की हरकतों को देखते हुए पुलिस टीम अलर्ट मोड पर है। 27 सितंबर को मतदान होगा और दोपहर बाद मतगणना शुरू होकर देर रात तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए हर संभव सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छात्रों के हुड़दंग को देखते हुए पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट पर है।

 

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 25 September 2025, 2:02 AM IST