Site icon Hindi Dynamite News

Nainital Accident: नैनीताल में खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल, दो की मौत; जानिए पूरा मामला

नैनीताल में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने रातभर चलाए रेस्क्यू अभियान में 15 लोगों को बचाया जबकि दो की मौत हो गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Nainital Accident: नैनीताल में खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल, दो की मौत; जानिए पूरा मामला

Nainital: शनिवार रात को नैनीताल जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर आमपड़ाव के पास लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना रात करीब 10 बजकर 47 मिनट पर हुई। सूचना मिलते ही चौकी ज्योलीकोट से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हादसे का विवरण

घटना स्थल भट्ट भुट्टा मोड़ के पास टेंपो ट्रैवलर संख्या T0825CH5768B गहरी खाई में गिरा हुआ मिला। वाहन में सवार कई लोग घायल अवस्था में फंसे हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल और एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंचे।

नैनीताल में सुरक्षा अलर्ट: अचानक बढ़ाए गए कड़े इंतजाम, जानिए क्या है बड़ी वजह

साहसिक रेस्क्यू अभियान

पुलिस और एसडीआरएफ ने अंधेरे और कठिन परिस्थितियों के बीच साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया। खाई में फंसे सभी 15 घायलों को सुरक्षित सड़क तक निकाला गया। घायलों को हाईवे पेट्रोल, 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल और सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया।

दुखद घटना और घायल

उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गौरव बंसल (26) निवासी बदरपुर, दिल्ली और सोनू कुमार (32) निवासी बरहेन गांव को मृत घोषित कर दिया। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे में घायल अधिकांश लोग दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के रहने वाले थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।

पुलिस और प्रशासन की तत्परता

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों व परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया। एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की जान बचाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता रही।

नैनीताल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे की बड़ी अपडेट, जानिए क्या-क्या किया गया तैयारी में

नैनीताल पुलिस और एसडीआरएफ की त्वरित और साहसिक कार्रवाई के कारण कई जिंदगियां बचाई जा सकीं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ने राहत की सांस दिलाई।

Exit mobile version