Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी

नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार को हमलावरों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। हमले में घायल युवक को गंभीर स्थिति में रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की धरपकड़ में जुटी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी

Nainital: जनपद में रामनगर के कोसी बैराज क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार युवकों ने एक शख्स पर तमंचे से फायर कर दिया। हमले में घायल युवक को गंभीर स्थिति में रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की धरपकड़ में जुटी है।

युवक की पहचान शक्तिनगर, गुलरघट्टी निवासी इसान उर्फ पव्वा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार अपने दोस्तों के संग मंदिर घूमने निकले युवक पर कुछ बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

अस्पताल में मामले की जांच करती पुलिस

दोस्तो संग गया था कोसी बैराज घूमने

फायरिंग में घायल इसान ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ शाम को कोसी बैराज घूमने निकला था, इसी दौरान बैराज से आगे बालाजी मंदिर से पहले एक बाइक सवार ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। हमलावर ने उससे पूछा कि इसान कौन है? जब उसने खुद की पहचान बताई, तभी अचानक लगभग चार और बाइकें वहां पहुंच गईं।

तमंचे की बट से किया हमला

उसने बताया कि बाइक सवार युवकों ने बिना किसी बातचीत के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उस पर तमंचे से फायर भी किया, जिससे  छर्रे उसके हाथों में धंस गए। इसके अलावा हमलावरों ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार भी किया।

नैनीताल पर मंडराने लगा जोशीमठ जैसा खतरा; निर्माण और बढ़ती आबादी से हिल रहा पहाड़

अस्पताल में तैनात डॉ. तौहीद ने बताया कि युवक के हाथों में गोलीनुमा छर्रे लगे हैं और सिर पर भी चोटें हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार दिया गया है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे सीओ सुमित पांडे ने घायल युवक से पूछताछ की।

मामले की जानकारी देते सीओ सुमित पांडे

पुलिस की कार्रवाई

सीओ पांडे ने बताया युवक ने बताया कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया, जिसमें उसे सिर और हाथों में चोटें आई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और घायल के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नैनीताल में धामी का बड़ा कदम, आयुर्वेदिक कॉलेज का किया शुभारंभ, क्या उत्तराखंड बनेगा हेल्थ और वेलनेस का हब?

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है। हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Exit mobile version