शंकराचार्य मामले में उपजे विवाद को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बुधवार को मुजफ्फरनगर में बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से रूबरू होते हुए धामी ने चारधाम यात्रा में मोबाइल बैन को लेकर भी विस्तार से बताया।

शंकराचार्य मामले में सीएम धामी का बयान
Muzaffarnagar: देश में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य को लेकर विवाद गहराया हुआ है। इस बीच मुजफ्फरनगर में बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से रूबरू होते हुए धामी ने कहा कि इस मामले में किसी को ज्यादा राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये राजनीति का विषय नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है इस पर विवाद समाप्त होना चाहिए। सरकार अपना सब काम कर रही है।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा में मोबाइल बैन को लेकर बोल सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा का स्वरूप विस्तार लेता जा रहा है। यात्रा दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसलिए चार धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी प्रावधान किया जा रहे हैं।
अच्छी यात्रा हो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो उन्हें किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े सुरक्षित यात्रा हो इसलिए ये सभी प्रावधान किए जा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में शिवसेना की प्रशासन को दो टूक, मजार हटाओ या मंदिर बनाने दो, दी चेतावनी
उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है विवाद समाप्त होना चाहिए सरकार अपने सब काम कर रही है इसलिए इस पर किसी को बहुत राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सीएम धामी ने कहा कि मुजफ्फरनगर एक ऐसा स्थान है जहां से उत्तराखंड राज्य की स्थापना की बहुत बड़ी यादें जुड़ी हुई हैं यहीं पर मुजफ्फरनगर में जो रामपुर तिराहा है वहां पर रामपुर तिराहा कांड हुआ था। जब भी हम यहां से गुजरते हैं उस स्थान को भी नमन करते हैं।
मुजफ्फरनगर में कोहरे का कहर: सरकारी एंबुलेंस ने ठोकी गाड़ी, स्कूल जा रही 7 लड़कियां पहुंची अस्पताल
उन्होेंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को यहां श्रद्धांजलि सभा होती है। हम सभी उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को और हमारे बलिदानियों को स्मरण करते हैं। उनको नमन करते हैं श्रद्धांजलि देते हैं।