Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार में विधायक रवि बहादुर ने बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा, अधिकारियों से कहा- जनता को नहीं होनी चाहिए दिक्कतें

हरिद्वार के अहमदपुर ग्रांट गांव में भारी बारिश के कारण जलभराव और संभावित बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक रवि बहादुर ने मौके का निरीक्षण किया और सिंचाई, राजस्व व PWD विभाग के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि जल निकासी, सड़क मरम्मत व फसल क्षति की भरपाई जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। यह दौरा प्रशासनिक तत्परता और जनता की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम साबित हुआ।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
हरिद्वार में विधायक रवि बहादुर ने बारिश से बिगड़े हालात का लिया जायजा, अधिकारियों से कहा- जनता को नहीं होनी चाहिए दिक्कतें

Haridwar News: हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहमदपुर ग्रांट में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। गांव में जलभराव, कीचड़ और संभावित बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर मंगलवार को गांव पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया।

मौके पर मौजूद रहकर दिए राहत कार्यों के निर्देश

निरीक्षण के दौरान विधायक ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल बुलाकर जमीनी हालात की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए। खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत कर आवागमन सुचारू बनाया जाए।खेतों में पानी भरने और फसलों को हो रहे नुकसान का तुरंत आकलन कर आवश्यक मदद शुरू की जाए। संभावित बाढ़ से बचाव के लिए आपात योजना तैयार रखी जाए।

ग्रामीणों से सीधा संवाद, समस्याओं को सुना

विधायक ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं।संपर्क मार्गों पर भारी कीचड़ और जलभराव से रोजमर्रा की आवाजाही लगभग बंद है। इन समस्याओं को सुनते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा, “किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी राहत कार्यों में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।”

स्थानीय प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान गुरमीत सिंह, पूर्व प्रधान मोनू प्रजापति, सुरजीत सिंह, सुंदरलाल, अमित यादव, तनुज चौहान, बीडीसी सदस्य वीरेंद्र सैनी, मोनू पाल, बलविंदर, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल समाधान की मांग की।

विधायक ने दिए भरोसे के साथ सख्त निर्देश

विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश से प्रभावित हर परिवार की स्थिति का मूल्यांकन कर सहायता दी जाए। सड़कों की मरम्मत, जलनिकासी, और राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। संभावित आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ/एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट पर रखा जाए।

 

Exit mobile version