Site icon Hindi Dynamite News

Leopard Attack in Nainital: रामनगर में गुलदार ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर, इलाके में दहशत

नैनीताल के रामनगर में रविवार को जंगली जानवर के एक बुजुर्ग पर हमला करने की खबर सामने आयी है जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Leopard Attack in Nainital: रामनगर में गुलदार ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर, इलाके में दहशत

नैनीताल: रामनगर में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार शाम को खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। हमले के बाद बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर परिजन बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।

गुलदार के हमले में घायल बुजुर्ग की पहचान  ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती निवासी उदय राज सिंह (55) के रुप में हुई है।

घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा इलाके की है।

घटना के बारे में बताते ग्रामीण मनोज रावत

जानकारी के अनुसार बुजु्र्ग घर से बाहर रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गुलजार ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की चीख-पुकार और शोर मचाने के बाद परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार बुजुर्ग को खेत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

गुलदार का हमला इतना तेज था कि बुजुर्ग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी गांव में गुलदार की आवाजाही की सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से गांव में आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।

घटना के बाद से आसपास के इलाकों में गुलदार को लेकर दहशत फैल गई है। लोग रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

गांव के एक निवासी मनोज रावत ने बताया कि यह इलाका पहले भी गुलदार की गतिविधियों से प्रभावित रहा है। कई बार लोगों ने गुलदार को खेतों और रास्तों के आसपास घूमते देखा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण हर समय डर के साए में जी रहे हैं। खासकर शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं।

इस पूरे मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना के बाद मौके पर गश्त बढ़ा दी गई है। विभाग की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और जल्द ही गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Exit mobile version