Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में दर्दनाक हादसा: कोटाबाग में बरसाती नाले में बही बोलेरो, एक व्यक्ति लापता, दो की जान बची

कोटाबाग में सोमवार रात गरुणि नाले में एक सरकारी बोलेरो कार बह गई। तीन लोग उसमें सवार थे। दो को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दीपक रस्तोगी अब भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, प्रशासन मौके पर तैनात है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
नैनीताल में दर्दनाक हादसा: कोटाबाग में बरसाती नाले में बही बोलेरो, एक व्यक्ति लापता, दो की जान बची

Ramnagar: नैनीताल जिले के कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार देर रात बारिश का कहर एक बार फिर देखने को मिला। तेज बारिश के चलते गरुणि नाले में अचानक आए तेज बहाव में एक बोलेरो कार बह गई। हादसा रात करीब 11 बजे कालाढुंगी-कोटाबाग मार्ग पर हुआ। कार में सवार तीन लोगों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है।

सरकारी वाहन बहा, तीन लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि यह बोलेरो वाहन पतलिया लोक निर्माण विभाग (PWD) के पीएमजीएसवाई (PMGSY) के एक्सक्यूटिव इंजीनियर का था और सरकारी कार्य के लिए इस्तेमाल हो रहा था। कार में सवार थे दीपक रस्तोगी (पतलिया निवासी), दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट। तेज बारिश के चलते नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और बोलेरो उसकी चपेट में आ गई। तीनों व्यक्ति कार के साथ बहने लगे।

नैनीताल में ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं; 15 चालक गिरफ्तार वाहन सीज

स्थानीय लोगों और SDF ने दिखाई तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया। क्षेत्रवासियों और एसडीएफ (State Disaster Force) की टीम ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद दीपु कन्याल और अनिल बिष्ट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन कार में सवार तीसरे व्यक्ति दीपक रस्तोगी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद वे लापता हैं।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत एसडीएफ और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात कर दी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

नैनीताल की लोअर मॉल रोड बंद; सड़क धंसने से खतरा गहराया, ट्रैफिक डायवर्ट

घटना से क्षेत्र में दहशत, जनजीवन प्रभावित

हादसे के बाद कोटाबाग और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही बारिश से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए और लापता व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जाए।

Exit mobile version