Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: काशीपुर में देर रात मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

काशीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा तमंचे और कारतूस सहित पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाशों ने पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाने की बात कबूली है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand News: काशीपुर में देर रात मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

Kashipur: कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए काशीपुर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा बदमाश मौके से तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ रविवार रात तब हुई जब दो संदिग्ध युवक अचार फैक्ट्री की ओर भागते देखे गए। संदिग्धों की गतिविधियों को देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी।

घायल बदमाश को तुरंत पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसका साथी मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए।

Uttarakhand: बागेश्वर में पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख की स्मैक बरामद

पूर्व प्रधान पर गोलीकांड से जुड़ा निकला मामला

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 21 अगस्त को ढकिया के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर जानलेवा हमला किया था। दोनों बदमाशों की पहचान काव्य शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा निवासी सुभाष नगर, काशीपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इस फायरिंग की वजह पुरानी रंजिश है। काव्य शर्मा ने श्याम सिंह पर गोली चलाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उसने यह कदम उठाया।

अपराध की लंबी पृष्ठभूमि

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी काव्य शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। उसका भाई कार्तिक शर्मा इस वर्ष फरवरी 2024 में थाना आईटीआई क्षेत्र में हुए एक दोहरे हत्याकांड में जेल जा चुका है। काव्य खुद भी पूर्व में हत्या के प्रयास के एक मामले में नामजद रहा है।

इतना ही नहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि काव्य शर्मा का मामा भी हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल की सजा काट चुका है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक काव्य और उसके परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए इनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

घटनास्थल से बरामद हुए हथियार

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों से बरामद हथियारों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि इनका पूर्व में किसी अन्य अपराध में उपयोग हुआ है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा सके।

पुलिस ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

काशीपुर कोतवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके आपराधिक नेटवर्क को भी जल्द ही उजागर कर कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand: पलायन की मार झेल रहा देहरादून, सरकार की रिवर्स पलायन की कोशिशें नाकाम

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में हाल ही में कई आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं। पूर्व प्रधान पर हुई फायरिंग ने पहले ही लोगों को डरा रखा था। अब बदमाशों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस से गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Exit mobile version