हरिद्वार: श्यामपुर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां और वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय जनता ने श्यामपुर पुलिस की जमकर सराहना की है।
मामला 12 अगस्त 2025 का है, जब ग्राम कांगड़ी निवासी शिव कुमार ने अपने स्वराज 744 ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की तहरीर थाने में दी थी। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर थाना अध्यक्ष नीतिश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, देवेंद्र सिंह तोमर, गगन मैथानी, महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान, हेड कांस्टेबल बृजमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, राजवीर सिंह चौहान, अनिल रावत और सुनील चौहान शामिल थे।
13 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो आरोपी क्षेत्र में मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमरोहा निवासी पंकज सैनी (24 वर्ष) और बिजनौर निवासी दिव्यांशु कुमार (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि वे ट्रैक्टर चोरी करने से पहले मोटरसाइकिल से इलाके की रेकी करते थे, ताकि पुलिस और लोगों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने टांटवाला नहर पटरी, रसियाबाढ़ के जंगल से चोरी किए गए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और मोटरसाइकिल बरामद की। इनमें से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली श्यामपुर क्षेत्र से जबकि दूसरी रानीपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग अलग-अलग जिलों में इसी तरह की वारदात को अंजाम देता था और चोरी किए गए वाहनों को उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेच देता था।
पुलिस अब इस गैंग के तीसरे सदस्य, मुरादाबाद निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने न केवल 100% बरामदगी की, बल्कि आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ग्रामीणों ने इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए थाना श्यामपुर पुलिस टीम को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।