हरिद्वार: जनपद की पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों ने एक होम्योपैथिक डॉक्टर से साढ़े तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और बाइक (UK 08 AG 0783) बरामद की।
जानकारी के अनुसार, भावेश प्रताप चंदेल पुत्र डॉक्टर जितेंद्र चंदेल, निवासी शिवलोक कॉलोनी, रानीपुर, हरिद्वार ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें मोबाइल नंबर से कॉल कर ₹3.50 लाख की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम आजाद गुर्जर निवासी कुआं खेड़ा, लक्सर बताया और रकम न देने पर पूरे परिवार को गोली से उड़ा देने की धमकी दी। शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
हरिद्वार में ईदगाह के पास नशे में धुत युवती से हड़कंप, पुलिस से की हाथापाई, जानें पूरा मामला
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से देर रात सेक्टर-1 स्थित बेल मटेरियल गेट के पास से दोनों आरोपियों — आजाद गुर्जर (32 वर्ष) पुत्र महिपाल तथा सुरेंद्र गुर्जर (63 वर्ष) पुत्र वास, दोनों निवासी ग्राम कुआं खेड़ा, थाना लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और बाइक (UK 08 AG 0783) बरामद की।
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे 31 अक्टूबर की शाम शराब पी रहे थे, तभी आजाद ने डॉक्टर चंदेल को फोन कर ‘आश्रम निर्माण’ के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की थी। रकम न मिलने पर उन्होंने डॉक्टर को धमकाने की योजना बनाई थी।
हरिद्वार के डॉक्टर का फोन बजा और शुरू हो गई रंगदारी की दहशत, जानिए पूरा मामला
रानीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की रंगदारी या धमकी के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

