Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: शिवालिक नगर के हर कोने तक पहुंचेगी विकास की रोशनी

नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा और क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: शिवालिक नगर के हर कोने तक पहुंचेगी विकास की रोशनी

हरिद्वार: शिवालिक नगर के वार्ड नंबर 13 में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ हुआ। उदय एनक्लेव और खालसा कॉलोनी में आयोजित इस समारोह में भारी बारिश के बावजूद स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। नागरिकों ने राजीव शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार जताया।

डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार क्षेत्रवासियों ने बताया कि वे वर्षों से जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या से परेशान थे। इस कार्य के शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। राजीव शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता से किए गए हर वादे को वे हर हाल में निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा और क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी।

राजीव शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में क्षेत्र की सिविल लाइन, स्ट्रीट लाइट्स और पार्कों के विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि शिवालिक नगर को एक आदर्श नगरी के रूप में विकसित किया जाए, जहां नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो।

उन्होंने कहा कि खालसा कॉलोनी व उदय एन्क्लेव में सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में थीं और नालियों का अभाव होने के कारण बरसात में जलभराव एक आम समस्या बन गई थी। नागरिकों द्वारा कई वर्षों से इस दिशा में प्रयास किए जा रहे थे, किंतु अब तक इस ओर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई थी।

राजीव शर्मा के नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद इस मांग को प्राथमिकता दी गई और आज इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय सभासद, भाजपा पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं को इतनी गंभीरता से सुना और उस पर त्वरित कार्रवाई की।

विकास कार्यों के शुभारंभ से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और लोगों में उम्मीद जगी है कि बाकी समस्याओं का समाधान भी जल्द होगा। राजीव शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सेवा में कोई कमी नहीं आएगी और शिवालिक नगर के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।

Exit mobile version