Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: सोलानी तटबंध पर खतरे की आहट, खुद मौके पर पहुंचे DM मयूर दीक्षित

 हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को लक्सर तहसील के दूरस्थ गांव ढांढेरी में सोलानी नदी के तटबंध क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Haridwar News: सोलानी तटबंध पर खतरे की आहट, खुद मौके पर पहुंचे DM मयूर दीक्षित

हरिद्वार (लक्सर): हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को लक्सर तहसील के दूरस्थ गांव ढांढेरी में सोलानी नदी के तटबंध क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ करीब एक किलोमीटर का कीचड़ भरा, ऊबड़-खाबड़ और झाड़ियों से घिरा मार्ग पैदल तय किया। यह क्षेत्र ढांढेरी और कुआं खेड़ा गांव के बीच स्थित है, जहां तक पहुंचना बेहद कठिन था, बावजूद इसके जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर तटबंध की स्थिति का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सोलानी नदी के तटबंध की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता को शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ और भूमि कटाव जैसी आपदाओं से ग्रामीणों की रक्षा के लिए तटबंध की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य को उच्च प्राथमिकता पर लिया जाए। साथ ही उन्होंने संसाधनों की तत्काल व्यवस्था कर कार्य को समयबद्ध ढंग से शुरू करने पर जोर दिया।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता ने बताया कि सोलानी नदी की ढाल कम होने के कारण नदी की प्रवाह दिशा में बार-बार बदलाव होता है, जिससे तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में भी ऐसे संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां कटाव का खतरा अधिक है।

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी तटबंध क्षति और कृषि भूमि के नुकसान के विषय में जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन और प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Video: महराजगंज में इस खास अंदाज में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, जानिए क्या बोले पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

निरीक्षण के अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, सीओ लक्सर नताशा सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह, शिवकुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चंद्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी का यह दौरा प्रशासन की जमीनी स्तर पर सक्रियता और ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर महराजगंज में भव्य चिकित्सक सम्मान समारोह, दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान

Exit mobile version